वैध घोषित किए गए डा0 महेंद्र देव के नामांकन को षडयंत्र कर अवैध घोषित
शिक्षक संघ ने डा0 प्रभात कुमार की तानाशाही के विरुद्ध संघर्ष किए जाने की घोषणा पूर्वांचल राज्य जिला संवाददाता वशिष्ठ चौबे लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक निर्वाचन में निर्वाचन अधिकरी आनंद सिंह रावत द्वारा मुख्यायुक्त पद के प्रत्याशी डा0 महेन्द्र देव (शिक्षा निदेशक, माध्यमिक) का नामांकन वैध घोषित किए जाने के बाद शुक्रवार मुख्यायुक्त पद के अन्य प्रत्याशी डा0 प्रभात कुमार (वर्तमान मुख्यायुक्त) के दबाब में डा0 महेन्द्र देव का नामांकन खारिज किए जाने का पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और डा0 प्रभात कुमार तानाशाही के विरुद्ध संघर्ष किए जाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र तथा प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार ने निर्वाचन अधिकारी आनन्द सिंह रावत को सेवानिवृत्ति के बाद अनियमित रूप से तीन वर्षों से प्रादेशिक सचिव नियुक्त कर रखा है।