काशी से अयोध्या तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

राष्ट्रधर्म ध्वज


प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन


पूर्वांचल राज्य समाचार
( ठाकुर सोनी)
वाराणसी। काशी से अयोध्या तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन। 
   बनारस में नित्य नए विकास के  क्रम में जल्द ही काशी से अयोध्या तक हेलीकॉप्टर ट्रेवेल की सुविधा काशीवासियों की मिलने जा रही है।
   प्रधानमंत्री अगले काशी दौरे पर इस व्यवस्था का उद्घाटन भी कर सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री की परिकल्पना के साकार रूप नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं।
    धर्म की नगरी काशी में अब विकास की बयार दौड़ रही है। देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने के बाद जल्द ही वाराणसी को हेलीकॉप्टर ट्रेवेल की सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री के सपनो के नमो घाट पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो रहे हैं। जिन्हे प्रधानमंत्री के संभावित 17 दिसंबर के वाराणसी दौरे के पहले स्मार्ट सिटी को टेकओवर कर दिया जाएगा। 
    प्रधानमंत्री अपने संभावित दौरे पर इस सुविधा का उद्घाटन कर सकते हैं। यह सुविधा काशी आने वाले पर्यटकों को राम की नगरी अयोध्या जाने के लिए मिलेगी। इस हेलीकॉप्टर ट्रेवेल से शिव की नगरी काशी से राम की नगरी अयोध्या की दूरी मात्र 40 से 50 मिनट में तय हो जाएगी।
   लोकार्पण के बाद, प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा को हरी झंडी।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज में स्पोर्ट्स वीक के प्रथम दिन हुआ कबड्डी व खो खो का रोमांचकारी मैच

दुष्कर्म करने के बाद फोटो व वीडियो किया वायरल,अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

वैध घोषित किए गए डा0 महेंद्र देव के नामांकन को षडयंत्र कर अवैध घोषित