एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज में स्पोर्ट्स वीक के प्रथम दिन हुआ कबड्डी व खो खो का रोमांचकारी मैच

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,कुशीनगर
 कुशीनगर/लक्ष्मीगंज
विद्यालय के चेयरमैन ऋषिकेश पांडे के प्रेरणाओं ने बच्चों में भरा जुनून
एस वी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज में खेल के पहले दिन बच्चों ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत खेल नीतियों का पालन करने का शपथ   लिया, *जीत हो या हार दोनों में तैयार* बोल कर खेल की शुरुवात हुई।
  सीनियर वर्ग में 'खो खो' में बालकों में  ग्रीन हाउस व ब्लू हाउस के बीच मुकाबले में ग्रीन हाउस ने व  रेड हाउस व येलो हाउस के बीच रोमांचकारी मैच में येलो हाउस ने फाइनल में अपनी  जगह पक्की कर ली,फाइनल मुकाबला येलो व ग्रीन हाउस बीच खेला जाएगा  तथा बालिका वर्ग में येलो हाउस के साथ रेड हाउस ने  खो खो में सिर्फ 1प्वाइंट अर्जित किया जबकि येलो हाउस ने शानदार खेल खेलते हुवे 10 प्वाइंट बनाए वहीं ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस के बीच कांटे की टक्कर हुए तथा ग्रीन हाउस ने 1 प्वाइंट से  मैच जीत लिया , कबड्डी मैच में बालकों के ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस के बीच मुकाबला एकतरफा रहा ग्रीन हाउस के खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाते हुए 12 प्वाइंट के विशाल अंतर से मैच अपने पाले में कर लिया ।
(ग्रीन हाउस के कैप्टन - सागर कुशवाहा,
रेड हाउस के कैप्टन - अंश कुमार सिंह
येलो हाउस के कैप्टन - रविता यादव 
ब्लू हाउस के कैप्टन - नमन मौर्या) 
 मैच में डायरेक्टर ऋषिकेश पांडेय, प्रिंसिपल मदन मोहन पांडेय, वाइस प्रिंसिपल राज कुमार वर्मा  ने मैच में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया,  स्पोर्ट्स इंचार्ज सुनील प्रजापति व सहायक इंचार्ज संध्या चौरसिया ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इस अवसर पर  रेणुका मैम (A.O.)सुशीला सिंह, आराधना पांडेय, संध्या, अनामिका पांडेय, शिप्रा मिश्रा, दिशा सिंह,विनय पांडेय, विपिन कुशवाहा, प्रिया गुप्ता, सुशीला, आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

दुष्कर्म करने के बाद फोटो व वीडियो किया वायरल,अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

वैध घोषित किए गए डा0 महेंद्र देव के नामांकन को षडयंत्र कर अवैध घोषित